Ind vs WI 2nd Test: Jasprit Bumrah says Duke Ball helped me in gaining confidence . India ended day three of the second Test match at Jamaica’s Sabina Park in a dominant position after setting target of 468 for West Indies. Indian cricket team bowler Jasprit Bumrah said, “I have been working on a lot of deliveries and have played a lot of cricket in England including lot of test matches with a duke ball.
भारत और वेस्ट इंडीज के बीच खेला जा रहा जमैका टेस्ट जसप्रीत बुमराह की हैटट्रिक के लिए जाना जाएगा। वह टेस्ट क्रिकेट में हैटट्रिक लेने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज बने। जसप्रीत बुमराह ने कहा कि कभी-कभार जब विकेट से इतनी मदद मिलती है, जैसा हमने पिछली पारी में भी देखा कि इसमें काफी उछाल था और उन्हें काफी उछाल मिल रहा था। उन्हें मूवमेंट भी मिल रहा था।' क्या कुछ कहा बुमराह ने आइए सुनते है
#JaspritBumrah #IndvsWI #BumrahHattrick